
देश की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली उत्पादक कंपनी टाटा पावर (Tata Power) ने इस साल फरवरी में अब तक का सर्वाधिक 464.7 करोड़ इकाई बिजली का उत्पादन किया।
कंपनी के उत्पादन में वृद्धि दर्शाती है कि टाटा पावर आने वाले ग्रीष्म सत्र और अर्थव्यवस्था में तेजी के बीच बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि फरवरी 2017 में 451.8 करोड़ इकाई के मुकाबले कंपनी ने उत्पादन में इस साल 3% की बढ़त भी हासिल की है।
दूसरी ओर बीएसई में टाटा पावर का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 79.90 रुपये पर खुला और पौने 10 बजे के आस-पास 81,50 रुपये तक चढ़ा। मगर इसके बाद इसमें गिरावट का रुख शुरू हो गया। करीब साढ़े 11 बजे यह 0.60 रुपये या 0.75% की मजबूती के साथ 80.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2018)
Add comment