
सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने तीन नयी शाखाओं का शुभारंभ किया है।
बैंक की शाखाओं में से तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 1-1 स्थित है। इसके साथ ही सिटी यूनियन बैंक का नेटवर्क 583 शाखाओं का हो गया है।
दूसरी तरफ बीएसई में सिटी यूनियन बैंक का शेयर 181.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 181.25 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 178.25 रुपये तक फिसला। अंत में बैंक का शेयर 1.55 रुपये या 0.85% की गिरावट के साथ 180.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2018)
Add comment