शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टाटा मोटर्स, माइंडट्री, स्पाइसजेट, अरबिंदो फार्मा और इन्फोसिस

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, माइंडट्री, स्पाइसजेट, अरबिंदो फार्मा और इन्फोसिस शामिल हैं।

जय प्रकाश एसोसिएट्स - रेयर एंटरप्राइजेज ने कंपनी के 3 करोड़ शेयर खरीदे।
टाटा मोटर्स, आईएचसी - टाटा संस ने दोनों कंपनियों के 1,100 करोड़ रुपये के शेयर खऱीदे।
उज्जीवन फाइनेंशियल - उज्जीवन फाइनेंशियल ने 63,956 शेयर आवंटित किये।
माइंडट्री - प्रमोटरों ने माइंडट्री के 4 लाख शेयर बेचे।
स्पाइसजेट - कंपनी 22 घरेलू उड़ानों दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से टर्मिनल 2 में शिफ्ट करेगी।
अरबिंदो फार्मा - कंपनी को एचआईवी की दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
दिलीप बिल्डकॉन - कंपनी को एनएचएआई से 1,004 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
इन्फोसिस - कंपनी अमेरिका में नया तकनीक और इनोवेशन केंद्र खोलेगी।
एचडीएफसी बैंक - एचडीएफसी बैंक ने रुपये बॉन्ड से 2,300 करोड़ रुपये जुटाये।
ग्रेविटा - ग्रेविटा ने सिंगापुर फर्म से 300 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त किया।
विप्रो - विप्रो ने अवामों में 20 लाख डॉलर से अधिक का निवेश किया। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख