
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें बिनानी सीमेंट, जी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स, ऐक्सिस बैंक और यस बैंक शामिल हैं।
बिनानी सीमेंट - बिनानी सीमेंट बिकवाली मामले बिनानी इंडस्ट्रीज ने किया एनसीएलटी का रुख।
जी एंटरटेनमेंट - कंपनी ने 9एक्स मीडिया, आईएनएक्स म्यूजिक का अधिग्रहण किया।
रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन - कंपनी ने 30 करोड़ डॉलर के बॉन्ड जारी किये।
टाटा मोटर्स - टाटा मोटर्स ने एमएमआरडीए को 25 हाइब्रिड इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति कर दी है।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज - ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने इपॉक्सी संयंत्र की क्षमता 1,23,097 मिलियन टन तक बढ़ायी।
ऐक्सिस बैंक - बैंक ने सभी अवधियों के लिए एमसीएलआर में संशोधन नहीं किया।
यस बैंक - एलआईसी ने बैंक में हिस्सा 9.62% तक बढ़ाया।
एंटरटेनमेंट नेटवर्क - कंपनी ने एडलाइन मीडिया के साथ करार किया।
इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम - दोनों गेल में 26-26% हिस्सा खऱीदेंगी।
अशोक बिल्डकॉन - सहायक कंपनी को एनएचएआई से ठेका मिला।
अदाणी एंटरप्राइजेज - अदाणी ट्रांसपोर्ट नाम से नयी सहायक कंपनी शुरू की। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2018)
Add comment