शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : बिनानी सीमेंट, जी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स, ऐक्सिस बैंक और यस बैंक

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें बिनानी सीमेंट, जी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स, ऐक्सिस बैंक और यस बैंक शामिल हैं।

बिनानी सीमेंट - बिनानी सीमेंट बिकवाली मामले बिनानी इंडस्ट्रीज ने किया एनसीएलटी का रुख।
जी एंटरटेनमेंट - कंपनी ने 9एक्स मीडिया, आईएनएक्स म्यूजिक का अधिग्रहण किया।
रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन - कंपनी ने 30 करोड़ डॉलर के बॉन्ड जारी किये।
टाटा मोटर्स - टाटा मोटर्स ने एमएमआरडीए को 25 हाइब्रिड इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति कर दी है।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज - ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने इपॉक्सी संयंत्र की क्षमता 1,23,097 मिलियन टन तक बढ़ायी।
ऐक्सिस बैंक - बैंक ने सभी अवधियों के लिए एमसीएलआर में संशोधन नहीं किया।
यस बैंक - एलआईसी ने बैंक में हिस्सा 9.62% तक बढ़ाया।
एंटरटेनमेंट नेटवर्क - कंपनी ने एडलाइन मीडिया के साथ करार किया।
इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम - दोनों गेल में 26-26% हिस्सा खऱीदेंगी।
अशोक बिल्डकॉन - सहायक कंपनी को एनएचएआई से ठेका मिला।
अदाणी एंटरप्राइजेज - अदाणी ट्रांसपोर्ट नाम से नयी सहायक कंपनी शुरू की। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख