शेयर मंथन में खोजें

एलआईसी (LIC) ने बढ़ायी यस बैंक (Yes Bank) में हिस्सेदारी

एलआईसी (LIC) ने यस बैंक (Yes Bank) में अपनी हिस्सेदारी में इजाफा किया है।

एलआईसी ने यस बैंक के 4,67,45,772 शेयर (2.03% हिस्सा) खरीदे है, जिससे बैंक में इसकी शेयरधारिता 7.59% से बढ़ कर 9.62% हो गयी है।
दूसरी तरफ यस बैंक का शेयर 312.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबल आज 320.00 रुपये पर खुला है। सुबह 9.40 के आस-पास यस बैंक के शेयरों में 1.30 रुपये या 0.42% की बढ़त के साथ 314.20 रुपये पर लेन-देन जारी है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख