शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : आईसीआईसीआी सिक्योरिटीज, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक औऱ आयशर मोटर्स

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआी सिक्योरिटीज, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक औऱ आयशर मोटर्स शामिल हैं।

आईसीआईसीआी सिक्योरिटीज, मिश्र धातू निगम - दोनों कंपनियों के शेयर आज बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
जेनसार टेक्नोलॉजीज - कंपनी को 4 वर्षीय नेटवर्क सेवा का ठेका मिला है।
सन फार्मा - कंपनी को एक नयी दवा के लिए अमेरिकी दवा नियामक की मंजूरी मिली।
टाटा मोटर्स - अमेरिका में जेएलआऱ मार्च बिक्री में 10.2% की बढ़त।
इंडियाबुल्स हाउसिंग - कंपनी ने डिबेंचरों पर ब्याज दिया।
कोटक महिंद्रा बैंक - कोटक महिंद्रा बैंक ने बॉन्डों पर ब्याज का भुगतान किया।
आईडीबीआई बैंक - बैंक सरकार को 7,881 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित करेगा।
आईसीआईसीआई बैंक - सीबीआई और आईटी विभाग के बाद अब ईडी वीडियोकॉन ऋण मामले की जाँच करेगा।
आयशर मोटर्स - कंपनी ने मोटरसाइकिल ब्रांड रॉयल एन्फील्ड के लिए 800 करोड़ रुपये करोड़ रुपये के पूँजीगत व्यय का ऐलान किया। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख