शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, इंडियन ऑयल और एचसीएल टेक

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, इंडियन ऑयल और एचसीएल टेक शामिल हैं।

रिलायंस कम्युनिकेशंस - रिलायंस कम्युनिकेशंस को संपत्ति बिक्री के लिए शीर्ष अदालत की मंजूरी मिल गयी है।
एरोज इंटरनेशनल - कंपनी ने आईपीएल में बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के लिए शीर्षक प्रायोजक करार किया है।
टाटा मोटर्स - टाटा मोटर्स ने मलेशिया में तीन वाणिज्यिक वाहन पेश किये हैं।
ग्लेनमार्क फार्मा - कंपनी ने अमेरिका में सूजन संबंधी दवा की 1 लाख शीशियाँ वापस मंगायी हैं।
कोल इंडिया - कोल इंडिया 2 महीनों में प्रबंधकों का मासिक वेतन बढ़ा सकती है।
इंडियन ऑयल - इंडियन ऑयल ने ओमान के मुखायजना तेल क्षेत्र में 17% हिस्सेदारी खरीदी।
कृधन इन्फ्रा - कंपनी को सिंगापुर में 134 करोड़ रुपये के ठेके मिले।
इंटरग्लोब एविएशन - कंपनी ने एयर इंडिया के लिए बोली लगाने की खबर को खारिज किया।
कोचिन शिपयार्ड - कोचिन शिपयार्ड ने 42 एकड़ जहाज मरम्मत सुविधा की स्थापना की।
नाल्को - नाल्को ने नैनो आधारित एमरॉयन टेक के कमर्शियल इस्तेमाल के लिए करार किया।
एचसीएल टेक - एचसीएल टेक ने जैव विज्ञान और उपभोक्ता सेवा प्रदाता सी3आई सॉल्युशंस का अधिग्रहण किया। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख