शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : नेशनल फर्टिलाइजर्स, ओएनजीसी, ऐक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और इन्फोसिस

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें नेशनल फर्टिलाइजर्स, ओएनजीसी, ऐक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और इन्फोसिस शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - अदाणी पोर्ट्स, अदाणी पावर, एचसीसी, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, आईआरबी इन्फ्रा, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और एमआरएफ
नेशनल फर्टिलाइजर्स - चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 23.9% घट कर 67.68 करोड़ रुपये रह गया।
कृधन इन्फ्रा - सहायक कंपनी स्वी हॉन्ग को 56 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
सिकाल लॉजिस्टिक्स - सिकाल लॉजिस्टिक्स कंपनी को अमलोरी ओसीपी से अधिभार की खुदाई के लिए उत्तरी कोलफील्ड्स से ठेका मिला है।
ओएनजीसी - ओएनजीसी ने 2017-18 में 503 कुएँ खोदे, जो पिछले 27 वर्षों में सर्वाधिक है।
मोन्सैंटो - कंपनी का बोर्ड 15 मई को वित्तीय नतीजों और लाभांश जारी करने पर विचार करेगा।
ऐक्सिस बैंक - बैंक ने 2 रुपये प्रति वाले 52,840 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
इंटरग्लोब एविएशन - ईंधन के दाम बढ़ने से कंपनी का चौथी तिमाही मुनाफा 73% घटा।
कैडिला - जायडस को यूएसएफडीए से ब्यूमटैनाइड गोलियों के लिए मंजूरी मिली।
टाटा मोटर्स - टाटा मोटर्स ने कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन का एएमटी संस्करण पेश किया।
लेमन ट्री होटल्स - लेमन ट्री ने श्रीनगर में एक नया होटल खोला है।
इन्फोसिस - इन्फोसिस ने अस्टाउंड के साथ ऑटोमेटेड सेवाओं के लिए करार किया।
इमामी पेपर - इमामी पेपर के बोर्ड ने भरूच में स्थित परियोजना के विस्तार को मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 03 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख