शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) के तिमाही मुनाफे में 57.4% का इजाफा

साल दर साल आधार पर 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) के मुनाफे में 57.4% की बढ़ोतरी हुई है।

2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 57.23 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2018 की समान अवधि में 247.52 करोड़ रुपये रहा। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,404.32 करोड़ रुपये से 14.7% बढ़ कर 1,485.31 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 6.2% की बढ़त के साथ 273.93 करोड़ रुपये, जबकि एबिटा मार्जिन 147 आधार अंक घट कर 18.4% रह गया।
बीएसई में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का शेयर 1,080.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,082.00 रुपये पर खुला है। सुबह पौने 10 बजे के करीब यह 15.20 रुपये या 1.41% की बढ़ोतरी के साथ 1,095.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"