शेयर मंथन में खोजें

डीएचएफएल (DHFL) करेगी 10,944 करोड़ रुपये के डिबेंचरों का आवंटन

डीएचएफएल (DHFL) 10,944.78 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों (एनसीडी) का आवंटन करेगी।

आज कंपनी के निदेशकों की एनसीडी सार्वजनिक इश्यू समिति ने 1,000 रुपये प्रति वाले 10,94,47,863 डिबेंचर आवंटित करने की मंजूरी दे दी। ये डिबेंचर एनएसई (NSE) तथा बीएसई (BSE) पर सूचीबद्ध किये जायेंगे।
दूसरी तरफ डीएचएफएल का शेयर बीएसई में शुक्रवार को 610.60 रुपये पर बंद होकर आज 615.70 रुपये खुला। हरे निशान में खुल कर यह अभी तक अधिकतर कमजोर स्थिति में रहा है। 1.40 बजे के करीब कंपनी का शेयर 4.20 रुपये या 0.69% की गिरावट के साथ 606.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख