शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) ने किये इक्विटी शेयर आवंटित

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।

कंपनी ने विभिन्न कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत ऑप्शनों का इस्तेमाल करने वाले कर्मियों को 10 रुपये प्रति वाले 16,363 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं। भारत फाइनेंशियल द्वारा आज आवंटित किये गये शेयर कंपनी के मौजूदा शेयरों के समरूप होंगे। इससे पहले 18 मई को कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले ही 49,802 इक्विटी शेयर आवंटित किये थे।
उधर बीएसई में भारत फाइनेंशियल का शेयर 1,151.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,148.10 रुपये खुला। शुरू में ही 1,167.10 रुपये तक चढ़ने के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हुई, जिससे यह अंत तक लाल निशान में ही रहा। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 2.15 रुपये या 0.19% की कमजोरी के साथ 1,149.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,182.50 रुपये और निचला स्तर 663.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख