
देश की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी टाटा पावर (Tata Power) की 100% हिस्सेदारी वाली सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी (Tata Power Renewable Energy) को 150 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना मिली है।
कंपनी को महाराष्ट्र में लंबी अवधि आधार पर इस परियोजना को विकसित करने का ठेका प्राप्त हुआ है। टाटा पावर रिन्यूएबल महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण के साथ 25 वर्षीय विद्युत खरीद समझौता करेगी, जिसके लिए महाराष्ट्र विद्युत विनियामक आयोग की मंजूरी ली जानी जरूरी है।
बीएसई में टाटा पावर का शेयर 77.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 77.95 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान आज इसका ऊपरी स्तर 80.30 रुपये और निचला स्तर 77.95 रुपये ही रहा। सत्र के अंत में यह 0.55 रुपये या 0.71% की हल्की मजबूती के साथ 78.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 जून 2018)
Add comment