शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इन्फोसिस (Infosys) ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) का शेयर आज 52 हफ्तों के नये शिखर तक चढ़ा।

इन्फोसिस को यूरोनेक्स्ट पेरिस (Euronext Paris) और यूरोनेक्स्ट लंदन (Euronext London) से अपने अमेरिकी डिपोजिटरी शेयरों (एडीएस) की सूचीबद्धता समाप्त करने की मंजूरी मिल गयी है। दरअसल कम औसत दैनिक कारोबारी मात्रा के संबंधित प्रशासनिक आवश्यकताओं को पूरा न कर पाने के कारण कंपनी ने मार्च में इस बारे में योजना बनायी थी। सूचीबद्धता समाप्त करने के दौरान इन्फोसिस के एडीएस घारक इन्हें 18 से 29 जून के दौरान एनवाईएसई पर बेच सकेंगे। लंदन और पेरिस एक्सचेंजों पर एडीएस के व्यापार का अंतिम दिन 4 जुलाई होगा।
उधर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 1,263.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,265.00 रुपये पर खुल कर 1,270.85 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद इन्फोसिस में थोड़ी गिरावट आयी है। साढ़े 12 बजे के करीब कंपनी का शेयर 0.80 रुपये या 0.06% की मामूली गिरावट के साथ 1,262.25 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 जून 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख