सुवेन लाइफ (Suven Life) को भारत, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और इजराइल में 1-1 पेटेंट मिला है।
कंपनी को यह पेटेंट न्यूरोडेगेनेरेटिव से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए नयी रासायनिक दवाओं के लिए मिला है। कंपनी को भारत, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और इजराइल में मिले पेटेंट क्रमश: 2031, 2034, 2034 और 2036 तक वैध रहेंगे। इस खबर से कंपनी के शेयर में भी मजबूती आयी है।
बीएसई में सुवेन लाइफ का शेयर आज 208.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 210.80 रुपये पर खुला है। 215.10 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर 1 बजे के आस-पास सुवेन लाइफ के शेयरों में 4.55 रुपये या 2.18% की मजबूती के साथ 213.20 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2018)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment