शेयर मंथन में खोजें

एमईपी इन्फ्रा (MEP Infra) को एनएचएआई (NHAI) से मिला ठेका

एमईपी इन्फ्रा (MEP Infra) को एनएचएआई (NHAI) से 105.03 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।

कंपनी को यह ठेका एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने तमिलनाडु में एनएट-45 पर पारानुर फी प्लाजा पर एक साल के लिए टोल वसूलने के लिए दिया है। कार्य की रकम का भुगतान एनएचएआई द्वारा एमईपी इन्फ्रा को साप्ताहिक आधार पर किया जायेगा।
दूसरी तरफ इस खबर से एमईपी इन्फ्रा के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में कंपनी का शेयर 62.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 63.60 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 64.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 3.10 बजे कंपनी के शेयरों में 0.95 रुपये या 1.51% की बढ़ोतरी के साथ 63.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख