
दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) की सहायक कंपनी ग्लेनमार्क स्पेशियलिटी (Glenmark Specialty) ने विशेष लाइसेंसिंग करार किया है।
ग्लेनमार्क स्पेशियलिटी ने यह समझौता ऑस्ट्रेलिया में स्थित विशिष्ट जैव-प्रौद्योगिकी कंपनी सीएसएल (CSL) की इकाई सेकिरुस (Seqirus) के साथ किया है। करार के अनुसार ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड में नाक के लिए तैयार किये गये स्प्रे रयाल्ट्रिस (Ryaltris) की बिक्री की जायेगी। इस स्प्रे का इस्तेमाल न्यूनतम 12 वर्ष के मरीजों में मौसमी एलर्जिक जुकाम के उपचार के लिए किया जाता है।
दूसरी ओर बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 581.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 583.30 रुपये पर खुला और शुरू में ही 590.80 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर नीचे गिरता रहा। अंत में यह 0.65 रुपये या 0.11% की हल्की मजबूती के साथ 582.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2018)
Add comment