
विमानन कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) मॉनसून सेल के तहत यात्रियों को न्यूनतम 999 रुपये में हवाई यात्रा का मौका दे रही है।
ऑफर का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को 4 से 8 जुलाई तक टिकट बुक करना होगा, जबकि 04 जुलाई से 27 सितंबर तक यात्रा की जा सकेगी। इंटरग्लोब एविएशन के मॉनसून सेल ऑफर में बेंगलुरु से कोची 1,201 रुपये, अहमदाबाद से मुम्बई 1,349 रुपये, अहमदाबाद से पुणे तथा बेंगलुरु से चेन्नई 1,401 रुपये और चेन्नई से बेंगलुरु का हवाई सफर केवल 999 रुपये में किया जा सकेगा।
इसके अलावा इंडिगो ऐप्प पर पेटीएम के जरिये टिकट बुक करने पर कंपनी 500 रुपये तक 10% छूट भी दे रही है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 2.80 रुपये या 0.26% की कमजोरी के साथ 1,072.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,520 रुपये और निचला स्तर 1,022.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2018)
Add comment