शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : एचसीएल टेक, सिप्ला, आईडीएफसी, सन फार्मास्यूटिकल और फोर्टिस हेल्थकेयर

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एचसीएल टेक, सिप्ला, आईडीएफसी, सन फार्मास्यूटिकल और फोर्टिस हेल्थकेयर शामिल हैं।

तिमाही नतीजे आज - सीएंट और कर्नाटक बैंक
एचसीएल टेक - आज कंपनी का बोर्ड शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगा।
सिप्ला - सहायक कंपनी ने मिरेन की 100% हिस्स्सेदारी खऱीदने के लिए करार किया।
आईडीएफसी - रिंकू सोमानी को अंतरिम मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया।
एचआईएल - बोर्ड ने सहायक इकाई के जरिये जर्मन कंपनी के अधिग्रहण की मंजूरी दी।
सन फार्मास्यूटिकल - इकाई ने अमेरिका में बायोफ्रन्टेरा इंक के खिलाफ मुकदमा दायर किया।
फोर्टिस हेल्थकेयर - कंपनी का बोर्ड शुक्रवार को पूँजी जुटाने पर विचार करेगा।
श्री सीमेंट - सहायक कंपनीने यूसीसी में 97.61% हिस्सेदारी अधिग्रहित की।
सैटिन क्रेडिटकेयर - बोर्ड ने कंपनी के एमएसएमई व्यवसाय को सहायक कंपनी (डब्ल्यूओएस) में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
श्री अजीत पल्प - कंपनी को 4.06 करोड़ रुपये के ठेके मिला।
आईएफसीआई - अल्पकालिक बेंचमार्क दर 9% से 9.10% प्रति वर्ष की। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख