
दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) ने पुणे में स्थित जॉर्ग लैब (Zorg Lab) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
ग्लेनमार्क फार्मा ने अपने बोर्ड की मंजूरी लेकर 5 लाख रुपये में जॉर्ग लैब की 100% हिस्सेदारी खरीद ली। इस सौदे के लिए कंपनी के निदेशक मंडल ने 29 मई को मंजूरी दे दी थी। जॉर्ग सभी प्रकार की दवा और केमिकल उत्पादों के सौदे, वितरण और विपणन करती है।
उधर बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 551.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 555.10 रुपये पर खुला और 563.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। सवा 12 बजे के करीब कंपनी का शेयर 9.40 रुपये या 1.70% की मजबूती के साथ 561.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2018)
Add comment