शेयर मंथन में खोजें

हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) के मुनाफे और शुद्ध आमदनी में बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-जून तिमाही में जस्ता, सीसा और चांदी की उत्पादक हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) का मुनाफा साल दर साल आधार पर 2.2% बढ़ा।

कंपनी का मुनाफा पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 1,889 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,918 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी भी 4,576 करोड़ रुपये से 5.9% के इजाफे के साथ 5,310 करोड़ रुपये हो गयी। 

सालाना आधार पर ही हिंदुस्तान जिंक के चांदी बिक्री में 36%, सीसा में 37% और जिंक में 11% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। इसके अलावा कंपनी एबिटा 13.8% बढ़त के साथ 2,713 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 3.54% बढ़ कर 51.1% रहा।
बीएसई में हिंदुस्तान जिंक का शेयर 267.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 265.15 रुपये पर खुलने के बाद 273.30 रुपये के भाव तक चढ़ा। करीब 1.40 बजे हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में 5.00 रुपये या 1.87% की मजबूती के साथ 272.60 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख