
सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने हैदराबाद में अपनी एक नयी शाखा खोली है।
इसके साथ ही बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 602 हो गयी है। इस सकारात्मक खबर से बैंक के शेयर में हल्की बढ़त दिख रही है।
बीएसई में सिटी यूनियन बैंक का शेयर 160.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज लाल निशान में 168.55 रुपये पर खुला और सवा 11 बजे के आस-पास 170.10 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। इसके बाद पौने 1 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 0.60 रुपये या 0.35% की बढ़ोतरी के साथ 169.70 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2018)
Add comment