शेयर मंथन में खोजें

अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने किया अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) के संयंत्र का निरीक्षण

दवा कंपनी अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) के शेयर में आज 3.5% से अधिक की मजबूती आयी है।

कंपनी ने अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) द्वारा इसके दहेज (गुजरात) संयंत्र का निरीक्षण किये जाने की जानकारी दी है। निरीक्षण के बाद यूएसएफडीए ने अजंता फार्मा को कोई फॉर्म 483 नहीं सौंपा है। यानी स्वास्थ्य ने इस संयंत्र में कोई गड़बड़ी नहीं पायी है।
इस खबर का अजंता फार्मा के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 1,038.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,048.00 रुपये पर खुला और 1,092.40 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। इसके बाद पौने 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 33.70 रुपये या 3.25% की बढ़ोतरी के साथ 1,072.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख