
खबरों के अनुसार प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) ने हॉर्लिक्स (Horlicks) ब्रांड को खरीदने में रुचि जाहिर की है।
आईटीसी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन के जौ आधारित स्वास्थ्य पेय उत्पाद ब्रांड को 'सही कीमतों' में बिक्री के लिए रखे जाने पर खरीदने के लिए तैयार है। खबर है कि आईटीसी के अलावा नेस्ले, डाबर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मोंडेलेज और क्राफ्ट हाइंड ने भी हॉर्लिक्स को खऱीदने में दिलचस्पी दिखायी है। गौरतलब है कि ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन 1.3 अरब डॉलर वाले नोवार्तिस सौदे के लिए वित्त जुटाने की खातिर हॉर्लिक्स ब्रांड को बेचने पर विचार कर रही है।
उधर बीएसई में आईटीसी के शेयर ने शुक्रवार को अपने 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर (307.00 रुपये) छुआ। मजबूत शुरुआत के बाद आईटीसी में पूरे दिन तेजी रही और अंत में यह 15.05 रुपये या 5.24% की मजबूती के साथ 302.20 रुपये पर बंद हुआ। पिछले साल 15 नवंबर को इसने 250.35 रुपये तक डुबकी लगायी थी, जो इसके 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2018)
Add comment