शेयर मंथन में खोजें

बिक्री में बढ़त के बावजूद टूटा एस्कॉर्ट्स (Escorts) का शेयर

जुलाई 2017 के मुकाबले 2018 की समान अवधि में ट्रैक्टर निर्माता एस्कॉर्ट्स (Escorts) की कुल बिक्री में 3.5% की बढ़त हुई है।

इसमें एस्कॉर्ट्स की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 3.9% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। कंपनी की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री जुलाई 2017 में 5,275 इकाई से बढ़ कर 2018 के इसी महीने में 5,483 इकाई रही, जबकि निर्यात 143 इकाई के मुकाबले 11.2% घट कर 127 इकाई रह गया। इस लिहाज से कंपनी की कुल जुलाई ट्रैक्टर बिक्री 5,418 इकाइयों के मुकाबले 5,610 इकाई हो गयी।
हालाँकि कुल बिक्री में बढ़त का एस्कॉर्ट्स के शेयर पर कोई असर नहीं पड़ा है। बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर 927.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 928.00 रुपये पर खुला और कमजोर स्थिति के बीच 11.35 बजे के करीब 896.35 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद 2.20 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 22.00 रुपये या 2.37% की कमजोरी के साथ 905.25 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथ, 01 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख