शेयर मंथन में खोजें

पावर ग्रिड (Power Grid) स्थापित कर रही है 5 मेगावाट की छत सौर परियोजनाएँ

खबरों के अनुसार पावर ग्रिड (Power Grid) देश भर में अपने 50 से अधिक परिसरों में अधिकतम 5 मेगावाट की छत सौर परियोजनाएँ स्थापित कर रही है।

वर्तमान में कंपनी के विभिन्न परिसरों में अधिकतम 500 किलोवाट से अधिक सौर पीवी सिस्टम चालू हैं। इसके अलावा पावर ग्रिड स्वतंत्रता दिवस से पहले गुरुग्राम के सेक्टर 43 और 46 में अधिकतम 140 किलोवाट परियोजना शुरू कर सकती है। इन परियोजनाओं से वार्षिक 70-80 लाख इकाई बिजली की माँग पूरी की जा सकती है।
उधर बीएसई में पावर ग्रिड का शेयर 188.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 190.00 रुपये पर खुला। पावर ग्रिड का शेयर अभी तक 190.80 रुपये और 188.55 रुपये के दायरे में रहा है। करीब 11.20 बजे यह 1.65 रुपये या 0.88% की मजबूती के साथ 189.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख