शेयर मंथन में खोजें

ल्युपिन (Lupin) के नागपुर संयंत्र को मिली ईआईआर रिपोर्ट

प्रमुख दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से अपने नागपुर संयंत्र के लिए ईआईआर (स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट) मिल गयी है।

यूएसएफडीए ने इस संयंत्र का निरीक्षण मई 2018 में किया था। इस मौके पर ल्युपिन ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय नियामक मानकों को पूरा करने के लिए कंपनी तत्पर है।
दूसरी ओर ल्युपिन का शेयर बीएसई में शुक्रवार को 3.50 रुपये या 0.39% की वृद्धि के साथ 907.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का शिखर 1,090 रुपये और निचला भाव 723.55 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख