शेयर मंथन में खोजें

एचसीसी (HCC) ने किया राइट्स इश्यू के लिए आवेदन

एचसीसी (HCC) ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) और बाजार सूचकांकों के पास राइट्स इश्यू के लिए आवेदन किया है।

इससे पहले 05 सितंबर को एचसीसी के बोर्ड ने कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को राइट्स इश्यू के जरिये 1 रुपये प्रति मूल कीमत के इक्विटी शेयर जारी करके अधिकतम 500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी।
दूसरी तरफ शुक्रवार को एचसीसी का शेयर बीएसई में 0.24 रुपये या 1.67% की बढ़त के साथ 14.57 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 45.00 रुपये और निचला स्तर 9.39 रुपये रहा है। बता दें कि इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 1,479.53 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख