शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक, एसबीआई, अपोलो हॉस्पिटल्स और रिलायंस कैपिटल

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक, एसबीआई, अपोलो हॉस्पिटल्स और रिलायंस कैपिटल शामिल हैं।

हीरो मोटोकॉर्प - कंपनी अपने उत्पादों की कीमतों में इजाफा करेगी।
एचसीएल टेक - कंपनी ने एंग्लो अमेरिकन के साथ पाँच वर्षीय इन्फ्रा सेवा करार किया।
विजया बैंक - बैंक का बोर्ड 29 सितंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा और देना बैंक के साथ विलय पर विचार करेगा।
टोरेंट पावर - कंपनी ने 115 मेगावाट परियोजना की निविदा में कामयाबी हासिल की।
एसबीआई - एसबीआई को एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में 4% हिस्सेदारी बेचने के लिए ईसीसीबी की मंजूरी मिली।
डीएचएफएल - बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज ने डीएचएफएल के 51,45,821 शेयर प्रति 297.87 रुपये पर खरीदे।
अपोलो हॉस्पिटल्स - ओपेनहाइमर फंड ने अपोलो हॉस्पिटल्स के 14,00,178 शेयर प्रति 1,044.23 रुपये पर बेचे।
टीडी पावर - बोर्ड ने शेयरों की वापस खरीद को मंजूरी दी।
रिलायंस कैपिटल - रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के ईडी और सीईओ देवांग मोदी ने इस्तीफा दिया।
फ्यूचर सप्लाई चैन - कंपनी ने 199 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी किये। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख