
अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने अदाणी एग्री लॉजिस्टिक्स (दरभंगा) नाम से एक नयी सहायक कंपनी स्थापित की है।
5 लाख रुपये अधिकृत शेयर पूँजी और 5 लाख रुपये की ही चुकता शेयर पूँजी वाली अदाणी एग्री लॉजिस्टिक्स (दरभंगा) को अदाणी एंटरप्राइजेज ने दरभंगा, बिहार में अनाज भंडारण के लिए साइलोस (थोक सामग्री भंडारण के लिए भंडारण गृह) बनाने और उनका रखरखाव करने के लिए स्थापित किया है।
उधर बीएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 144.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 137.00 रुपये पर खुला। 10.50 बजे के आस-पास यह 4.70 रुपये या 3.25% की कमजोरी के साथ 139.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2018)
Add comment