शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

गायत्री प्रोजेक्ट्स (Gayatri Projects) को मिले 403.96 करोड़ रुपये का ठेके

गायत्री प्रोजेक्ट्स (Gayatri Projects) को 403.96 करोड़ रुपये के तीन ठेके प्राप्त हुए हैं।

कंपनी को तीनों ठेके बिहार सड़क विकास निगम से मिले हैं, जिनके तहत गायत्री प्रोजेक्ट्स को कादिरगंज-खैरा रोड की 75.10 किमी लंबी सड़क उन्नति/नवीनीकरण करना है। मगर सकारात्मक खबर के बावजूद गायत्री प्रोजेक्ट्स के शेयर में आज कमजोरी आयी है।
बीएसई में गायत्री प्रोजेक्ट्स का शेयर 169.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 171.50 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार में 166.90 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 11.40 बजे के करीब यह 2.95 रुपये या 1.74% की कमजोरी के साथ 166.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख