शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : एचडीएफसी एएमसी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, ऐक्सिस बैंक और टाटा पावर

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एचडीएफसी एएमसी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, ऐक्सिस बैंक और टाटा पावर शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - एचडीएफसी एएमसी, कॉफी डे एंटरप्राइजेज, टाटा पावर कंपनी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, कोलगेट पामोलिव, भारत पेट्रोलियम, जीपी पेट्रोलियम, एचपीएल इलेक्ट्रिक, प्रीमियर एक्सप्लोजिव्स, हेस्टर बायोसाइंसेज, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज, जीनस पेपर, स्नोमैन लॉजिस्टिक्स, डीसीएम श्रीराम, जस्ट डायल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सन फार्मा एडवांस्ड, सुंदरम फास्टनर्स, सोलर इंडस्ट्रीज, राणे होल्डिंग्स, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, सेंचुरी टेक्सटाइल्स, मैन इंडस्ट्रीज, पंजाब केमिकल्स, एस्टर इंडस्ट्रीज, पॉली मेडिक्योर, सागर सीमेंट्स, केआरबीएल, केपीआर मिल, आईएफबी इंडस्ट्रीज, प्रकाश इंडस्ट्रीज, एचएसआईएल, मफतलाल फाइनेंस, बल्लारपुर इंडस्ट्रीज, स्वराज इंजन, गृह फाइनेंस, चंबल फर्टिलाइजर्स, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, मेघमणी ऑर्गेनिक्स, विजया बैंक, ऑनमोबाइल ग्लोबल, महिंद्रा हॉलिडेज, एक्शन कंस्ट्रक्शन, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, नीलकमल, ग्रैन्यूल इंडिया, मैंगलोर केमिकल्स और मोन्सैंटो इंडिया
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक का तिमाही मुनाफा 55.8% घट कर 908.9 करोड़ रुपये रह गया।
आवास फाइनेंशियर्स - कंपनी का तिमाही मुनाफा 32.86 करोड़ रुपये से बढ़ कर 35.28 करोड़ रुपये रहा।
न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर - न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर का शुद्ध लाभ 17.59 करोड़ रुपये से बढ़ कर 19.14 करोड़ रुपये रहा।
नेस्ले इंडिया - सालाना आधार पर नेस्ले इंडिया का मुनाफा 30% बढ़ कर 446.1 करोड़ रुपये हो गया।
पीई इंडस्ट्रीज - 17.6% की बढ़त के साथ कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा 94.4 करोड़ रुपये रहा।
एरोज इंटरनेशनल - कंपनी का मुनाफा 59.32 करोड़ रुपये से बढ़ कर 77.01 करोड़ रुपये हो गया।
मवाना शुगर्स - कंपनी का शुद्ध घाटा 11.13 करोड़ रुपये से बढ़ कर 11.85 करोड़ रुपये हो गया।
ऐक्सिस बैंक - बैंक ने एचडीएफसी बैंक के साथ 825 रुपये प्रति शेयर पर 19,79,900 इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए समझौता किया।
डॉ लाल पैथलैब्स - एनसीएलटी ने कंपनी और डेल्टा रिया के बीच विलय की योजना को मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख