
पीवीआर (PVR) ने गुजरात के आनंद में स्थित मारुति सोलारिस मॉल में 4 स्क्रीन वाले एक नये मल्टीप्लेक्स का शुभारंभ किया है।
पीवीआर का यह नया मल्टीप्लेक्स 2के बार्को प्रोजेक्शन सिस्टम, डॉल्बी 7.1 सर्राउंड साउंड सिस्टम और नेक्सजेन 3डी स्क्रीन से लैस है। इसके साथ ही देश के 63 शहरों में 158 जगहों पर पीवीआर के मल्टीप्लेक्सों की कुल 734 स्क्रीन हो गयी हैं। इस खबर के सहारे पीवीआर के शेयर में करीब 1% की मजबूती आयी है।
बीएसई में पीवीआर का शेयर 1,413.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 1,424.95 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में थोड़े उतार-चढ़ाव के बीच यह 1,428.60 रुपये और 1,418.00 रुपये के दायरे में रहा है। करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 12.00 रुपये या 0.85% की वृद्धि के साथ 1,425.45 रुपये पर कारोबार हो रहा है। 6,662.35 करोड़ रुपये की बाजार पूँजी वाली पीवीआर के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में ऊपरी स्तर 1,567.50 रुपये और निचला स्तर 1,064.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2018)
Add comment