शेयर मंथन में खोजें

बॉश (Bosch) ने रखा दो अंकों की वृद्धि दर का लक्ष्य

खबरों के अनुसार इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बॉश (Bosch) ने अगले 2 वर्षों में दो अंकों की वृद्धि दर प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है।

बॉश ने अपनी नयी तकनीक रणनीति "3एस" (सेंसर, सॉफ्टवेयर, और सेवाएँ) पर ध्यान केंद्रित करते हुए यह लक्ष्य हासिल करने की योजना बनायी है। जर्मन कंपनी बॉश के भारत में 96 साल पूरे हो गये हैं।
गौरतलब है कि पिछले 10 सालों में बीएसई पर सूचीबद्ध बॉश की बाजार पूँजी 5-गुना बढ़ कर 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की हो गयी है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की आमदनी भी 5.6% की वृद्धि के साथ 11,870 करोड़ रुपये रही थी।
उधर गुरुवार को बीएसई में बॉश का शेयर 132.35 रुपये या 0.70% की वृद्धि के साथ 19,007.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 22,400.00 रुपये और निचला स्तर 16,990.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख