शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तो इस कारण उछला यूनिकेम लैब (Unichem Lab) का शेयर

प्रमुख दवा कंपनी यूनिकेम लैब (Unichem Lab) के शेयर में आज करीब 11% तक की बढ़त दर्ज की गयी। 11 बजे के करीब यह 6.5% से ज्यादा की वृद्धि दिखा रहा है।

दरअसल कंपनी को अपने मुम्बई में स्थित दफ्तर के लिए अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट (ईआईआर) प्राप्त हुई है। यूनिकेम को यूएसएफडीए से विपणन पश्चात प्रतिकूल दवा अनुभव के लिए ईआईआर मिली है। अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने कंपनी के दफ्तर का निरीक्षण इसी वर्ष 25 से 29 जून के बीच किया था। ईआईआर का अर्थ जाँच का बंद होना होता है।
इस खबर के बाद यूनिकेम लैब के शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी का शेयर 202.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 223.00 रुपये पर खुल कर 224.55 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 11 बजे के आस-पास यह 13.80 रुपये या 6.81% की वृद्धि के साथ 216.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख