शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : एनएचपीसी, एचसीएल टेक, कोल इंडिया, आरईसी और विप्रो

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एनएचपीसी, एचसीएल टेक, कोल इंडिया, आरईसी और विप्रो शामिल हैं।

एनएचपीसी - लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर की लेनदार समिति ने कंपनी को सफल आवेदक घोषित किया है।
एचसीएल टेक - आईबीएम कंपनी को 1.8 अरब डॉलर में सॉफ्टवेयर उत्पाद बेचेगी।
खादिम इंडिया - कंपनी ने 30 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये हैं।
कैडिला हेल्थकेयर - कंपनी ने सहायक कंपनी जायडस वेलनेस के साथ शेयर खरीद करार किया है।
विप्रो - विप्रो और एलफ्रेस्को ने ओपन सोर्स आधारित डिजिटल परिवर्तन क्षमता की पेशकश करने के लिए साझेदारी का विस्तार किया है।
सागर सीमेंट्स - कंपनी की सीमेंट बिक्री 36.29% की बढ़ोतरी के साथ 31,510.6 करोड़ टन हो गयी।
पंजाब ऐंड सिध बैंक - बैंक का बोर्ड 500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर और 1,500 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी करने पर विचार करेगा।
हुडको - कंपनी की बॉन्ड जारी करके 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना।
कोल इंडिया - सरकार ने कोल इंडिया में 2.2% हिस्सेदारी बेची।
आरईसी- कंपनी ने नयी परियोजनाओं के लिए महाराष्ट्र पावर यूटिलिटी के साथ संयुक्त उद्यम को मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख