शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सरकार ने घटायी कोल इंडिया (Coal India) में हिस्सेदारी, शेयर फिसला

केंद्र सरकार ने कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के 13,73,11,943 इक्विटी शेयरों (2.21% हिस्सेदारी) की बिकवाली की है।

सरकार ने रिलायंस निप्पॉन लाइफ द्वारा प्रबंधित सीपीएसई ईटीएफ इश्यू में संपत्ति प्रबंधन कंपनियों को कोल इंडिया के शेयर बेचे हैं। इसके साथ ही कोल इंडिया में सरकारी हिस्सेदारी 72.92% रह गयी है।
गौरतलब है कि कोल इंडिया कुल घरेलू कोयला उत्पादन में 80% से अधिक योगदान देती है।
बता दें कि सरकार ने ईटीएफ के नये इश्यू में पीएसयू कंपनियों की हिस्सेदारी बेच कर 17,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं, जो घरेलू स्तर पर किसी ईटीएफ से जुटायी गयी सर्वाधिक पूँजी है।
उधर बीएसई में कोल इंडिया का शेयर इस खबर के बाद दबाव में दिख रहा है। कंपनी का शेयर 240.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 242.00 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद शेयर का रुख नीचे की तरफ है। करीब साढ़े 10 बजे कोल इंडिया के शेयरों में 1.85 रुपये या 0.77% की गिरावट के साथ 238.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख