शेयर मंथन में खोजें

एस्कॉर्ट्स (Escorts) ने आरटी क्रेन कारोबार बेचने के लिए किया समझौता

कृषि मशीनरी और निर्माण उपकरण निर्माता एस्कॉर्ट्स (Escorts) ने अपने आरटी (Rough Terrain) क्रेन कारोबार को बेचने के लिए व्यापार हस्तांतरण समझौता किया है।

35 करोड़ रुपये के करार के तहत कंपनी आरटी क्रेन कारोबार को अपनी जापानी संयुक्त उद्यम साझेदार टाडानो (Tadano) को हस्तांतरित करेगी।
अगस्त 2018 में ही एस्कॉर्ट्स ने उच्च क्षमता वाली मोबाइल क्रेनों के लिए जापान के टाडानो ग्रुप के साथ संयुक्त उद्यम समझौते की घोषणा की थी। संयुक्त उद्यम में टाडानो रफ टेरेन क्रेन और ट्रक माउंटेड क्रेनों का निर्माण करेगी, जिसके लिए शुरुआत में 60 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा।
उधर बीएसई में शुक्रवार को एस्कॉर्ट्स का शेयर 5.35 रुपये या 0.85% की कमजोरी के साथ 626.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस समय एस्कॉर्ट्स की बाजार पूँजी 7,675.15 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,018.50 रुपये और न्यूनतम भाव 542.60 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख