
साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के मुनाफे में 54% का इजाफा हुआ है।
कारोबारी साल 2017-18 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 690 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,060 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस बीच कंपनी की कुल आमदनी 3,374 करोड़ रुपये से 48% बढ़ कर 4,995 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आमदनी 2,195 करोड़ रुपये से 46% बढ़ कर 3,209 करोड़ रुपये की रही। इसके अलावा कंपनी की एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट या प्रबंधन अधीन संपदा) 78,033 करोड़ रुपये से 41% अधिक 1,09,930 करोड़ रुपये की हो गयी।
साल दर साल आधार पर ही अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बजाज फाइनेंस के ऋण घाटा और प्रोविजन 278 करोड़ रुपये से की तुलना में 63.30% की बढ़त के साथ 454 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का शुद्ध एनपीए अनुपात 0.62%, सकल एनपीए अनुपात 1.55% और प्रावधान कवरेज अनुपात 60% रहा।
उधर बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर 2,456.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 2,469.90 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 2,524.95 रुपये तक चढ़ा है। पौने 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 15.20 रुपये या 0.62% की मजबूती के साथ 2,471.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,995.10 रुपये और निचला स्तर 1,514.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2019)
Add comment