शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के मुनाफे में 60% की वृद्धि

वित्त वर्ष 2017-18 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान तिमाही में प्रमुख वाहन निर्माता महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के मुनाफे में 60% की बढ़त दर्ज की गयी।

महिंद्रा ने 920 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,476 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान महिंद्रा की शुद्ध आमदनी 11,492 करोड़ रुपये के मुकाबले 12% वृद्धि के साथ 12,892 करोड़ रुपये रही। बता दें कि यह नतीजे महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और महिंद्रा व्हीकल मैनुफैक्चर्स (एमवीएम) के संयुक्त परिणाम हैं।
वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और एमवीएम का एबिटा 1,691 करोड़ रुपये से करीब 1% की वृद्धि के साथ 1,703 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 14.7% से घट कर 13.2% रह गया। कंपनी को तिमाही के दौरान 80 कोड़ रुपये का एकबारगी असामान्य घाटा भी हुआ।
वहीं वाहन बिक्री देखें तो तिमाही में महिंद्रा और एमवीएम की वाहन की बिक्री 1,21,786 इकाई से 10% वृद्धि के साथ 1,33,508 इकाई, ट्रैक्टरों की बिक्री 76,943 इकाई के मुकाबले 13% बढ़ कर 87,036 इकाई और कुल निर्यात (वाहन और ट्रैक्टर) 8% बढ़ोतरी के साथ 12,363 इकाई रहा।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 701.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 702.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 706.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसका निचला स्तर आज 680.00 रुपये पर रहा। कारोबार बंदी के समय कंपनी के शेयरों में 19.75 रुपये या 2.82% की गिरावट के साथ 681.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"