शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) के मुनाफे में 28.9% की बढ़ोतरी

वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) के मुनाफे में 28.9% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में 67.44 करोड़ रुपये के मुकाबले अपोलो हॉस्पिटल्स ने 86.93 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। वहीं कंपनी की शुद्ध तिमाही आमदनी 1,856 करोड़ रुपये से 14.4% अधिक 2,169 करोड़ रुपये हो गयी।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार अपोलो हॉस्पिटल्स के नतीजे अनुमानों के करीब रहे हैं। हालाँकि ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक अंदाजे से अधिक कर दर और ह्रास के कारण कंपनी का मुनाफा 93.3 करोड़ रुपये के अनुमान से कम रहा।
अपोलो हॉस्पिटल्स के विभिन्न कारोबारों पर नजर डालें तो इसकी दवा आमदनी 13.9% अधिक 1,011.9 करोड़ रुपये और स्वास्थ सेवा आमदनी 14.8% की बढ़त के साथ 1,102.8 करोड़ रुपये रहा।
इसके अलावा अपोलो हॉस्पिटल्स का एबिटा 21.1% की वृद्धि के साथ 267.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 68 आधार अंक बेहतर होकर 12.3% रहा।
बीएसई में अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर 1.258.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 1,290.00 रुपये पर खुला है। मगर तेज शुरुआत के बाद इसका रुख नीचे की ओर है। सवा 10 बजे के करीब यह 47.45 रुपये या 3.77% कमजोरी के साथ 1,211.50 रुपये पर है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,387.00 रुपये तक ऊपर गया, जबकि नीचे की तरफ 911.10 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख