
सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने अपनी शाखाओं के नेटवर्क का विस्तार किया है।
बैंक ने अपनी एक नयी शाखा शुभारंभ किया है। सिटी यूनियन बैंक की नयी शाखा चेन्नई (तमिलनाडु) के कांचीपुरम में स्थित है। इसके साथ ही बैंक की कुल शाखाओं की नयी संख्या 631 हो गयी है। इस खबर का बैंक के शेयर पर सकारात्मक असर दिखा है
बीएसई में सिटी यूनियन बैंक का शेयर 187.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज वृद्धि के साथ 188.95 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर रहा है। करीब साढ़े 12 बजे बैंक के शेयरों में 1.00 रुपये या 0.53% की मजबूती के साथ 188.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 13,784.76 करोड़ रुपये है।
पिछले 52 हफ्तों की अवधि में सिटी यूनियन बैंक के शेयर का ऊपरी स्तर 207.15 रुपये और निचला स्तर 146.12 रुपये रहा है।
बता दें कि सिटी यूनियन बैंक को 1904 में कुंभकोणम बैंक नाम से शुरू किया गया था। बैंक ने शुरू में तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक क्षेत्रीय बैंक की भूमिका को प्राथमिकता दी थी। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2019)
Add comment