
जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance) के शेयर में 3% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।
एचडीएफसी लाइफ की प्रमोटर कंपनी स्टैंडर्ड लाइफ (Standard Life) 12 और 13 मार्च ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के जरिये इसकी 4.93% तक हिस्सेदारी बेचेगी। स्टैंडर्ड लाइफ ने ओएफएस में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों के लिए 357.50 रुपये का भाव रखा है, जिसके हिसाब से यह करीब 3,500 करोड़ रुपये जुटा सकती है।
इस समय स्टैंडर्ड लाइफ की एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में 29.2% हिस्सेदारी है, जो ओएफएस इश्यू के बाद घट कर 24.27% रह जायेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 389.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 368.80 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में हरे निशान में नहीं आ पाया है।
करीब 11 बजे यह 13.70 रुपये या 3.51% की कमजोरी के साथ 376.10 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 75,869.02 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 547.25 रुपये और निचला स्तर 345.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2019)
Add comment