
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें लार्सन ऐंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, गोवा कार्बन, लक्स इंडस्ट्रीज, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स, शिवा सीमेंट, स्वराज इंजन और तेजस नेटवर्क्स
लार्सन ऐंड टुब्रो - सीसीआई ने श्नाईडर द्वारा एलऐंडटी के इलेक्ट्रिकल और ऑटोमेशन कारोबार के अधिग्रहण को मंजूरी दी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - कंपनी ने जनवरी-मार्च में 10,362 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
एचडीएफसी बैंक - बैंक ने 22.6% की बढ़ोतरी के साथ 5,885.1 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
टाटा स्पॉन्ज - 254.07 करोड़ रुपये की शुद्ध आमदनी के साथ कंपनी का मुनाफा 24.39 करोड़ रुपये रहा।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड - कंपनी का तिमाही मुनाफा 7.5% की बढ़त के साथ 228 करोड़ रुपये रहा।
जय भारत मारुति - कंपनी का तिमाही मुनाफा 63% गिर कर 11.10 करोड़ रुपये रह गया।
टाटा कॉफी - कंपनी का मुनाफा 6.46 करोड़ रुपये से बढ़ कर 10.49 करोड़ रुपये रहा।
एशियन ग्रेनिटो - कंपनी ने स्वच्छता सम्बन्धी सामान कारोबार में शुरुआत की।
बैंक ऑफ बड़ौदा - इन्फ्रास्ट्रक्चर उपकरण के लिए संयुक्त ऋण की पेशकश करने के लिए श्रेई इक्विपमेंट और बैंक ने हाथ मिलाया।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र - 29 अप्रैल को बैंक का बोर्ड वित्तीय नतीजों पर विचार करेगा। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2019)
Add comment