शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : सिप्ला, गेल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, पिरामल एंटरप्राइजेज और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें सिप्ला, गेल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, पिरामल एंटरप्राइजेज और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - एसीसी, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, इंडियाबुल्स इंटीग्रेटेड सर्विसेज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, भारत सीट्स, कोरोमंडल इंटरनेशनल, मेनन बियरिंग्स, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स, सास्केन टेक्नोलॉजीज, सोरिल इन्फ्रा रिसोर्सेज, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, टाटा ग्लोबल बेवरेजेज और उशदेव इंटरनेशनल
तेजस नेटवर्क्स - कंपनी का मुनाफा 4.8 करोड़ रुपये से बढ़ कर 34 करोड़ रुपये हो गया।
लक्स इंडस्ट्रीज - लक्स इंडस्ट्रीज का तिमाही मुनाफा 23.8% की बढ़ोतरी के साथ 38 करोड़ रुपये रहा।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक - साल दर साल आधार पर बैंक के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में 42% और शुद्ध ब्याज आमदनी में 34.9% की वृद्धि दर्ज की गयी।
एस्सेल प्रोपैक - ब्लैकस्टॉन एस्सेल प्रोपैक के प्रमोटरों से इसकी 51% हिस्सेदारी खरीदेगी।
पिरामल एंटरप्राइजेज - कंपनी ने 1.36 करोड़ शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी।
सिप्ला - सिप्ला ने राजू मिस्त्री को अध्यक्ष और ग्लोबल वैश्विक प्रमुख जन अधिकारी नियुक्त किया।
गेल - कंपनी आईएलऐंडएफएस की पवन संपत्ति पोर्टफोलिओ के लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में सामने आयी है।
दीपक फर्टिलाइजर्स - बोर्ड ने 3 करोड़ डॉलर के विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड जारी करने की मंजूरी दी।
मैकलॉड रसेल - मैकलॉड रसेल लक्ष्मी टी को 150 करोड़ रुपये में 3 चाय एस्टेट बेचेगी।
सुवेन लाइफ - सुवेन लाइफ ने संयुक्त उद्यम साझेदार के जरिये राइजिंग फार्मा की संपत्तियों का अधिग्रहण पूरा किया। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख