
वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के शुद्ध लाभ में 24.51% की गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी ने पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 967.40 करोड़ रुपये के मुकाबले 730.32 करोड़ रुपये रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। वहीं हीरो मोटोकॉर्प की शुद्ध आमदनी 8,564.04 करोड़ रुपये से 7.92% गिर कर 7,884.96 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने हीरो मोटोकॉर्प के वित्तीय नतीजों को नरम बताया है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार कंपनी की आमदनी अनुमान से बेहतर रही, मगर ऑपरेटिंग मार्जिन के मामले में निराश किया।
हीरो मोटोकॉर्प का एबिटा मार्जिन 16% से घट कर 13.6% और एबिटा 22% घट कर 1,069 करोड़ रुपये रहा। प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी की बिक्री पर नजर डालें तो इस दौरान साल दर साल आधार पर इसकी कुल दोपहिया वाहन बिक्री 11.5% घट कर करीब 17.8 लाख इकाई रह गयी। इनमें स्कूटर बिक्री 32.6% घट कर 1.6 लाख इकाई और मोटरसाइकिल बिक्री 8.1% की गिरावट के साथ 16.2 लाख इकाई रही।
उधर शुक्रवार को बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 13.30 रुपये या 0.51% की गिरावट के साथ 2,604.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 52,011.88 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,819.00 रुपये और निचला स्तर 2,517.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2019)
Add comment