
साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में टाटा समूह (Tata Group) की वोल्टास (Voltas) के मुनाफे में 27% की गिरावट दर्ज की गयी है।
कंपनी का मुनाफा 194.19 करोड़ रुपये के मुकाबले 141.74 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान प्रमुख एयर कंडीशनर निर्माता की आमदनी 0.7% की बढ़ोतरी के साथ 2,063 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 1.34% अधिक 2,120.22 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने वोल्टास के नतीजों को एकात्मक शीतलन उत्पाद (यूसीपी) खंड की अपेक्षाकृत कम आमदनी के कारण अनुमान से कमजोर बताया है।
वोल्टास के कुल व्यय 1,805.63 करोड़ रुपये के मुकाबले 7.16% की बढ़ोतरी के साथ 1,935.09 करोड़ रुपये के हो गये। वहीं सुविधा और वाणिज्यिक उपयोग के लिए यूसीपी आमदनी 1,064.29 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.28% की गिरावट के साथ 997.57 करोड़ रुपये, विद्युत परियोजना और सेवा आमदनी 873.54 करोड़ रुपये से 11.72% बढ़ कर 976 करोड़ रुपये तथा इंजीनियरिंग उत्पाद और सेवा आमदनी 83.44 करोड़ रुपये से 5.95% घट कर 78.47 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में वोल्टास का शेयर 573.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 539.80 रुपये पर खुल कर 537.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा, जो इसके पिछले एक महीने का निचला स्तर है। पौने 10 बजे वोल्टास का शेयर 22.40 रुपये या 3.91% की कमजोरी के साथ 550.80 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 641.55 रुपये और निचला स्तर 471.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 मई 2019)
Add comment