शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जनवरी-मार्च तिमाही में जनरल इंश्योरेंस (General Insurance) के मुनाफे में 20% की गिरावट

साल दर साल आधार पर 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में जनरल इंश्योरेंस (General Insurance) के मुनाफे में 19.7% की गिरावट दर्ज की गयी है।

वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में 751.60 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018-19 की समान तिमाही में बीमा कंपनी ने 603.37 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की सकल प्रीमियम आमदनी में भी गिरावट आयी। जनरल इंश्योरेंस की सकल प्रीमियम आमदनी 8,525.02 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.11% की गिरावट के साथ 8,089.35 करोड़ रुपये रह गयी।
पूरे वित्त वर्ष में देखें तो जनरल इंश्योरेंस का मुनाफा 3,233.58 करोड़ रुपये से 31.2% घट कर 2,224.30 करोड़ रुपये रह गया। मगर वित्त वर्ष में सकल प्रीमियम आमदनी 41,799.37 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.83% की बढ़ोतरी के साथ 44,238 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष में कंपनी की निवेश आमदनी 5,392.03 करोड़ रुपये से 18.7% अधिक 6,401.34 करोड़ रुपये रही, जबकि कमीशन 16.9% से घट कर 15.7% रह गयी।
बीएसई में जनरल इंश्योरेंस का शेयर 226.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 224.95 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 230.00 रुपये तक चढ़ा है। करीब 11.20 बजे कंपनी का शेयर 3.25 रुपये या 1.44% की वृद्धि के साथ 229.65 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर जनरल इंश्योरेंस की बाजार पूँजी 40,289.80 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 384.55 रुपये और निचला स्तर 206.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख