शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : ऑयल इंडिया, अदाणी पोर्ट्स, एनएचपीसी, फ्यूचर एंटरप्राइजेज और स्पाइसजेट

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ऑयल इंडिया, अदाणी पोर्ट्स, एनएचपीसी, फ्यूचर एंटरप्राइजेज और स्पाइसजेट शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - पीएनबी, सन फार्मा, स्पाइसजेट, अदाणी ट्रांसमिशन, आईआरबी इन्फ्रा, मैक्स फाइनेंशियल, एनएमडीसी, फाइजर, शिपिंग कॉर्प, शालीमार पेंट्स और एसएमएल इसुजु
ऑयल इंडिया - जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 208.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
अदाणी पोर्ट्स - 2019 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 38.7% की बढ़ोतरी के साथ 1,285.4 करोड़ रुपये रहा।
एनएचपीसी - कंपनी ने 199.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 492.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
जी एंटरटेनमेंट - तिमाही मुनाफा 26.8% की बढ़ोतरी के साथ 292.5 करोड़ रुपये रहा।
इंटरग्लोब एविएशन - कंपनी ने 117.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 589.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
नैटको फार्मा - कंपनी का तिमाही मुनाफा साल दर साल आधार पर 59.8% की गिरावट के साथ 120.4 करोड़ रुपये रह गया।
इमामी - इमामी का जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा 6.8% की गिरावट के साथ 56.2 करोड़ रुपये रह गया।
फ्यूचर एंटरप्राइजेज - 42.6 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले कंपनी 46.3 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही।
सद्भाव इन्फ्रा - जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में 32.4% और आमदनी में 13.3% की गिरावट दर्ज।
रिलायंस कैपिटल - कंपनी ने बिग 92.7 एफएम में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची। (शेयर मंथन, 28 मई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख