
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के मुनाफे में 10.76% की बढ़त आयी।
इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 30.7% बढ़ी। कारोबारी वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में 528.5 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 585.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं अरबिंदो फार्मा की शुद्ध आमदनी 4,049.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 5,292.2 करोड़ रुपये रही।
अरबिंदो फार्मा के नतीजों को प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अनुमान के करीब बताया है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट ने बताया है कि जनवरी-मार्च तिमाही में अरबिंदो फार्मा की अमेरिकी आमदनी 42.7% अधिक 2,481.1 करोड़ रुपये, एबिटा 34.1% की बढ़ोतरी के साथ 1,057 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 51 आधार अंक सुधर कर 20.0% रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में अरबिंदो फार्मा का शेयर 676.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह मजबूती के साथ 685.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 697.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 14.60 रुपये या 2.16% की बढ़त के साथ 690.70 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर अरबिंदो फार्मा की बाजार पूँजी 40,469.19 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में अरबिंदो फार्मा के शेयर का शिखर 838.00 रुपये और निचला स्तर 527.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 मई 2019)
Add comment