
साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में प्रमुख दवा निर्माता ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) के मुनाफे और आमदनी में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही की तुलना में कंपनी के मुनाफे में 6.6% और आमदनी में 12.44% की बढ़त हुई। कंपनी का मुनाफा 151.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 161.6 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 2,279.8 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,563.4 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा ग्लेनमार्क का एबिटा 326.8 करोड़ रुपये से 11.41% की बढ़त के साथ 364.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 14% पर सपाट रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ग्लेनमार्क फार्मा के नतीजों पर टिप्पणी में कहा है कि सभी मामलों में कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे।
साल दर साल आधार पर ग्लेनमार्क की घरेलू आमदनी 9.71% की वृद्धि के साथ 667.7 करोड़ रुपये, अमेरिकी कारोबार 10.01% अधिक 769.6 करोड़ रुपये, यूरोपीय आमदनी और शेष विश्व में आमदनी 29.06% अधिक 385.2 करोड़ रुपये रही।
दूसरी तरफ बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 547.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह गिरावट के साथ 533.00 रुपये पर खुला है। पौने 11 बजे के आस-पास यह 1.80 रुपये या 0.33% की कमजोरी के साथ 545.55 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 15,393.68 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 711.55 रुपये और निचला स्तर 483.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 मई 2019)
Add comment